chhattisgarhसीतापुर

सीतापुर: कच्चे कुंए में फिसला हाथी, ग्रामीणों की भीड़ और वन विभाग की मुस्तैदी से हुआ सफल रेस्क्यू

सुबह 4 बजे सरगा गांव में हुआ हादसा, जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाला गया हाथी, सैकड़ों ग्रामीण और वन विभाग की टीम रही मौजूद

The chalta/सीतापुर वन विभाग:22 सितंबर 2025
सीतापुर वनमंडल के अंतर्गत आने वाले सरगा गांव में रविवार सुबह करीब 4 बजे एक हाथी मिट्टी धंसने से कच्चे कुंए के पास फिसल कर गिर पड़ा। यह हादसा उस समय हुआ जब हाथी गांव की एक बाड़ी के बगल से गुजर रहा था। हादसे की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोग हाथी को देखने पहुंचे तो कुछ लोग वहां से सौच के लिए जा रहे थे।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी हटाई गई और कई घंटों की मेहनत के बाद हाथी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सफल रेस्क्यू के बाद हाथी को सुरक्षित जंगल की ओर भेज दिया गया।

रेस्क्यू में इनकी रही अहम भूमिका:

रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग की कई टीमें और अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • एसडीओ सपना मुखर्जी
  • सीतापुर वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय तिवारी 
  • प्रशिक्षु रेंजर प्रशांत कुमार ओहदार
  • दिनेश कुमार चौधरी
  • पेटला सर्किल इंचार्ज रमेश सिंह मंडावी
  • राजेश यादव
  • बीएफओ त्रिभुवन सिंह
  • रामरतन मोदी
  • सुनंदा, लवकुश पांडे, जुनेद, अविनाश किंडो, अविनाश तिग्गा, दीलीप लकड़ा, सुनैना, ललिता, पिलाचुस पेडी
  • वन समिति के अध्यक्ष
  • हाथी टेकर दल
  • राजेन्द्र स्नेही
  • और सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर उपस्थित रहे और सहयोग प्रदान किया।

वन विभाग की त्वरित कार्यवाही और ग्रामीणों के सहयोग से एक बड़ा हादसा टल गया और हाथी की जान बचाई जा सकी। विभाग ने सभी ग्रामीणों से अपील की है कि ऐसे किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना दें, जिससे समय रहते उचित कदम उठाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button