Uncategorized

24 घंटे बाद SDRF ने जलाशय से निकाला मृतक सुलेश का शव

चप्पल निकालने गहरे पानी में चला गया था युवक, बहनोई ने भी किया बचाने का प्रयास

सीतापुर (सरगुजा)। कोटछाल जलाशय में डूबे युवक का शव 24 घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार SDRF सरगुजा की टीम ने बाहर निकाल लिया। मृतक की पहचान सुलेश के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुलेश कल अपने परिजनों के साथ घर से महज़ 200 मीटर दूर स्थित जलाशय में नहाने गया था। इस दौरान उसका चप्पल बहकर गहरे पानी में चला गया। चप्पल निकालने के लिए वह गहराई की ओर बढ़ा और अचानक डूबने लगा। सुलेश को डूबता देख उसके बहनोई ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची और लगातार तलाश अभियान चलाया। लगभग 24 घंटे बाद आज सुलेश का शव SDRF ने जलाशय से बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

SDRF के सैनिक अंबिकेश्वर साहू, मनोज यादव, अनुप लकड़ा,रामकुंवर,शान्तियल, श्याम चौहान एवं विश्वजीत की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

घटना से गांव और परिजनों में गम का माहौल है।

  • कोटछाल जलाशय में डूबे युवक का शव SDRF सरगुजा ने 24 घंटे की मशक्कत के बाद खोज निकाला।
  • मृतक की पहचान सुलेश के रूप में हुई है।
  • कल घर से महज़ 200 मीटर की दूरी पर परिजनों के साथ नहाने गया था।
  • बहते चप्पल को लेने गहरे पानी की ओर गया और अचानक डूब गया।
  • बहनोई ने बचाने की कोशिश की, मगर सफल नहीं हो सका।
  • पुलिस व SDRF ने लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव बरामद किया।
  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, गांव में शोक का माहौल है।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर रहे सक्रिय, परिजनों को बंधाया ढांढस

कोटछाल जलाशय में डूबने की घटना के बाद से ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि लगातार घटना स्थल पर डटे रहे। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संतोषी केश्वर पैंकरा, डीडीसी निर्मल कुजुर, जनपद सदस्य अमृता जागेश्वर अगरिया, गायत्री नंदकुमार मोदी तथा ग्राम सरपंच सीबी भगत कल से ही रेस्क्यू कार्य की निगरानी और पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहे।

आज युवक का शव बरामद होने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button