छत्तीसगढ़ में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार.. अंबिकापुर और धरमजयगढ़ में…
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ सरकार ने किया एमओयू, अम्बिकापुर में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

The chalta/रायपुर, संवाददाता।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर अहम फैसले लिए गए।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के तहत फाउंडेशन अम्बिकापुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और धरमजयगढ़ में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल स्थापित करेगा। इससे उत्तर और पूर्वी छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
इसी कड़ी में फाउंडेशन ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति देने और प्रदेशभर में 2500 शिशुगृह संचालित करने की योजना भी प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास प्रदेश के बच्चों, विशेषकर बेटियों के भविष्य को नई दिशा देगा।
मुख्य बिंदु
- स्वास्थ्य विभाग और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर
- अम्बिकापुर में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
- धरमजयगढ़ में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा स्थापित
- बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना पर चर्चा
- प्रदेशभर में 2500 शिशुगृह संचालित करने की तैयारी