chhattisgarhरायगढ़

रायगढ़ क्राइम अपडेट:ट्रेलर लूटकांड का पर्दाफाश,सात आरोपी गिरफ्तार

तमनार पुलिस की बड़ी सफलता – सात आरोपी गिरफ्तार, 1.56 करोड़ की संपत्ति बरामद

The chalta/रायगढ़, 19 अगस्त 2025 पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के कुशल मार्गदर्शन और त्वरित कार्रवाई से तमनार पुलिस ने ट्रेलर लूटकांड की गुत्थी मात्र 24 घंटे में सुलझा ली। पुलिस ने वारदात में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चार ट्रेलर, एक कार व मोबाइल फोन सहित कुल 1 करोड़ 56 लाख 24 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की है।

वारदात कैसे हुई?

  • प्रार्थी संजय पटेल (रायगढ़) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने मई 2025 में एसबीआई कोरबा शाखा से नीलामी में 4 ट्रेलर खरीदे थे।
  • 18 अगस्त की रात बदमाशों ने तमनार क्षेत्र के हुकराडीपा के पास से ट्रेलर क्रमांक CG 12 BQ 0371 लूट लिया।
  • चालक एम.डी. जुबेर और अन्य ड्राइवरों से मारपीट कर मोबाइल छीन लिए गए।
  • जांच में सामने आया कि इस घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी पूर्व वाहन स्वामी अमन गोस्वामी ही था। पुलिस की रणनीति

पुलिस की रणनीति 

  • टीआई कमला पुसाम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित।
  • जिलेभर में नाकेबंदी, ओडिशा तक दबिश
  • हमीरपुर (ओडिशा) स्थित पेट्रोल पंप के पास खेत से सभी चार ट्रेलर बरामद
  • आरोपी स्विफ्ट कार और कैम्पर वाहन में सवार होकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे।

 गिरफ्तार आरोपी

अमन गोस्वामी, 28 वर्ष, कोरबा
नारद गोस्वामी, 57 वर्ष, कोरबा
जितेन्द्र गिरी, 38 वर्ष, सुंदरगढ़ (ओडिशा)
मनीष प्रकाश केंवट, 28 वर्ष, जांजगीर-चांपा
लेखराम केंवट, 24 वर्ष, जांजगीर-चांपा
रामरतन पटेल, 27 वर्ष, जांजगीर-चांपा
कुंजराम पटेल, 30 वर्ष, जांजगीर-चांपा

दो आरोपी अब भी फरार हैं ।

 बरामद संपत्ति

चार ट्रेलर वाहन – ₹1,50,00,000,चार मोबाइल फोन – ₹24,000,स्विफ्ट डिजायर कार (CG 12 AP 1298) – ₹6,00,000
कुल मूल्य – ₹1,56,24,000

 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के साथ –
एएसआई नरसिंह नाथ यादव, सुरूति सिदार
प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, बनारसी लाल सिदार
आरक्षक हेम प्रकाश सोन, अनूप कुमार कुजूर, पुष्पेंद्र सिदार
पुरुषोत्तम सिदार, डोलनारायण सिदार, सनत कुमार कंवर
आनंद कुजूर, अमरदीप एक्का और ईमानवेल कुजूर

हेडलाइंस बॉक्स
24 घंटे में ट्रेलर लूटकांड का खुलासा
7 आरोपी सलाखों के पीछे, 2 फरार
ओडिशा से बरामद हुए 4 ट्रेलर
1.56 करोड़ की संपत्ति जब्त…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button