आबकारी उड़नदस्ता ने दो नशे के सौदागरों को नशीला इंजेक्शन कफ सिरप एवं टैबलेट के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल….
जप्त सामग्री की कीमत लगभग ₹35000 है...

The chalta/टीम को मीली जानकारी अनुसार आबकारी उड़नदस्ता टीम ने थाना धौरपुर क्षेत्र अंतर्गत डूमरडीह के दो आरोपियों को भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन ,कफ सिरप एवं टैबलेट के साथ गिरफ्तार कर NDPS Act की धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल दाखिल कर दी है।
आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावडे के दिशा निर्देश पर तथा जिला आबकारी अधिकारी इंद्रबली मारकंडे के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को दिनांक 01-08-2025 को मुखबिर से सूचना मिली की थाना धौरपुर अंतर्गत अजमल खान एवं बसंत ठाकुर के द्वारा भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन कफ सिरप एवं टैबलेट की बिक्री किया जा रहा है।
सूचना की विश्वसनीयता पर तत्काल आबकारी उड़न दस्ता टीम ने अजमल खान एवं बसंत ठाकुर के घर दबिश दी,, अजमल खान के घर की तलाशी में सोफे के अंदर से छुपा कर रखे गए 57 नग ONEREX कफ सिरप बरामद की गई।अजमल खान के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 C के तहत कार्यवाही की गई।
वहीं बसंत ठाकुर के घर की तलाशी में 45 नग REXOGESIC INJECTION,, 45 नग AVIL INJECTION तथा 215 नग ALPHA 0.5 ALPRAZOLAM TABLET बरामद किया गया। आरोपी बसंत ठाकुर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (C) के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय अंबिकापुर में प्रस्तुत किया गया न्यायालय ने दोनों आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया है। जप्त सामग्री की कीमत लगभग ₹35000 है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि अभी उड़नदस्ता टीम ज्यादा से ज्यादा नशीले इंजेक्शन टैबलेट और कफ सिरप पर कार्रवाई कर रही है, क्योंकि इन चीजों से समाज को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है और सबसे आश्चर्य की बात है कि अंबिकापुर इसका गढ़ बनता जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता, हमराह स्टाफ मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी एवं नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह एवं महिला सैनिक राजकुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।