मूलाधार बारिश की वजह से किसानों के कई एकड़ फसल बर्बाद… पूर्व मंत्री जायज़ा लेने पहुंचे मैनपाट,, अधिकारियों से की बात…
मुख्यालय तक जाने का रास्ता भी पानी में बहा, तो 50 किसानों के सैकड़ो एकड़ धान फसल भी बर्बाद हो गया... जिससे किसान काफी परेशान है... किसानों के लिए कलेक्टर के पास जाऊंगा: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

सरगुजा जिले में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। जहां बारिश की वजह से किसानों के कई एकड़ फसल बर्बाद हो गए हैं, तो वही आवागमन का रास्ता भी बह गया है। जिसका जायजा लेने के लिए पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ग्रामीणों के बीच पहुंचे।
दरअसल मैनपाट विकासखंड में बीती रात हुई लगातार बारिश से पहाड़ी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वही ग्रामीणों ने बताया कि बारिश की वजह से मुख्यालय तक जाने का रास्ता भी पानी में बह गया है, तो 50 किसानों के सैकड़ो एकड़ धान की फसल भी बर्बाद हो गई है। जिससे किसान काफी परेशान है। वही जानकारी लगते ही पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ग्रामीणों के बीच पहुंचे और इसकी जानकारी एसडीएम और तहसीलदार को दी।
जहां एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने धान के फसलों का नुकसान के अलावा अन्य नुकसान का आकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार कर जिला कार्यालय को भेजने की बात कही है। इधर पूर्व मंत्री ने कहा कि किसानों के साल भर का मेहनत बर्बाद हो गया है तो सरकार को उचित मुआवजा देकर क्षतिपूर्ति देने की आवश्यकता है।