chhattisgarhसीतापुर

सीतापुर:किराए के मकान में मिला अवैध खाद की बोरियां,राजस्व एवं कृषि विभाग ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही.. प्रशासन ने विक्रय पर लगाई रोक…

बाजार रोड सीतापुर और गुतुरमा कृषि सेवा केंद्र में राज्य स्तरीय जांच दल का रेड, बाजार रोड बिना लाइसेंस / अधिकार पत्र के कर रहा था खाद का भंडारण और वितरण..जांच दल के द्वारा गोदाम को सील कर पंचनामा बनाकर जप्ति की कार्यवाही.. गोपाल कृषि को कारण बताओं नोटिस..

The chalta/सीतापुर/ भगवती ट्रेडर्स कंपनी बाजार रोड सीतापुर और गोपाल कृषि सेवा केंद्र गुतुरमा के सराईपारा में हुआ राज्य स्तरीय जांच दल का रेड। राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त छापेमारी कार्यवाही का नेतृत्व डॉ सुमित सोरी ने किया, डॉ सोरी के मार्गदर्शन में हुआ खाद के गोरखधंधा उजागर, किराए के मकान में मिला अवैध खाद की बोरिया , बिना लाइसेंस / अधिकार पत्र के कर रहा था खाद का भंडारण और वितरण।

मीली जानकारी अनुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन पाए जाने पर, जांच दल के द्वारा भगवती ट्रेडर्स कंपनी बाजार रोड सीतापुर के गोदाम को सील कर पंचनामा बनाकर जप्ति की कार्यवाही की गई और लैब टेस्ट हेतु उर्वरक नमूना लिया गया।। यूरिया, पोटास, NPK आदि खाद गोदाम में अवैध रूप से भंडारण और विक्रय करते हुवे पाया गया है ।विभाग की सतत प्रक्रिया के तहत यह कार्यवाही पूरे छत्तीसगढ़ में चल जारी है। साथ ही गोपाल कृषि सेवा केंद्र, का प्रोपराइटर एक ही लाइसेंस से दो स्थानों में कर रहा था व्यवसाय , एक दुकान को बंद करने का आदेश देकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और समस्त दस्तावेज दो दिवस के अंदर प्रस्तुत करने कहा गया।

इस कार्यवाही में सहायक संचालक कृषि डॉ. सुमित सोरी, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्रीमती अनिता एक्का, जिला नोडल एवं सहायक संचालक अभिषेक झा, जिला निरीक्षक जहांगीर आलम, फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर संतोष कुमार बेक, हिमांशु कुमार एवं पुलिस और राजस्व की संयुक्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button