7 एकड़ जमीन मामला: पटवारी संघ ने उप रजिस्ट्रार एवं थाना प्रभारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्यवाही करने SDOP को सौंपा ज्ञापन.. कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में पटवारी संघ ने कहा:कलम बन्द..
सात एकड़ ज़मीन की फ़र्जी रजिस्ट्री के मामले में पटवारी सहित पाँच के ख़िलाफ़ Fir दर्ज पाँचो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर..पटवारी संघ ने पुलिस की कार्यवाही पर लगाये सवालिया निशान पटवारी संघ ने आरोप लगाया की मामले के समय पदस्थ थाना प्रभारी प्रदीप जयसवाल द्वारा उपपंजीयक से साठगाँठ कर उपपंजीयक को मामले से रखा दूर..

The chalta/मामला ग्राम पेटला पंचायत का है 8 जून को सीतापुर तहसील कार्यालय में किसान खीरू राम की सात एकड़ ज़मीन जिसमे घर खेत बाड़ी शामिल है जिसकी रजिस्ट्री फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर कर दिया गया। मामले की जानकारी जमीन के सही मालिक को पता चलने पर उसके द्वारा घटना की जानकारी गांव के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को दे कर इस बात की शिकायत कलेक्टर सरगुजा और पुलिस अधीक्षक से कर मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई ।
थाने में पदस्थ थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में शामिल उप पंजीयक अर्चना जायसवाल पति अनुभव जायसवाल को आरोपी न बना उससे साठगाँठ कर उसे शासकीय गवाह बना दिया गया और पटवारी सहित फर्जी जमीन बेचने वाले ख़रीददार और गवाहों के खिलाफ 10 जून को Fir दर्ज कर दिया गया।
पटवारी संघ का आरोप है कि पटवारी का कार्य सिर्फ कागज बना कर देने का है जबकि पंजीयक द्वारा सभी दस्तावेज की सही जाँच कर जमीन की खरीदी बिक्री करना रहता है पर पंजीयक का जमीन ख़रीददार से पहले से ही साठ गाँठ होने के कारण महज पांच लाख तीस हजार रुपये में लगभग सात एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करा दिया गया पटवारी संघ द्वारा मामले की निष्पक्ष जाँच कर मामले में संलिप्त सभी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है साथ ही तत्कालीन थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की है। कार्यवाही नही होने की स्थिति में पटवारी संघ काम बंद कलम बन्द कर आंदोलन करने को मजबूर होगा ।