CG Naxal Operationमुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा- सरकार आप लोगों के साथ न्याय करेगी, पुनर्वास देगी,हमारी पुनर्वास नीति भी बहुत अच्छी है….
नक्सल ऑपरेशन को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, कहा- बसवा राजू के मारे जाने से नक्सलवाद की टूट गई है कमर

@the chalta/22/05/2025 अंबिकापुर दौरे पर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने नक्सल ऑपरेशन को लेकर बातें की। उन्होंने कहा कि जब से हमलोग सरकार में आए हैं, नक्सलियों के साथ जवान मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। लगातार नक्सल ऑपरेशन हो रहे है और सफलता भी मिल रही है। हमने नक्सलियों से आह्वान भी किया है कि हिंसा छोडि़ए, गोली की भाषा छोडि़ए, मुख्यधारा से जुडि़ए। सरकार आपलोग के साथ न्याय करेगी, पुनर्वास देगी। हमारी पुनर्वास नीति भी बहुत अच्छी है।
देश के गृहमंत्री अमित शाह नक्सलगढ़ बस्तर में पहुंच कर जवानों के साथ भोजन कर रहे है, जवानों का हौसला अफजाई भी कर रहे है। मैं खुद जवानों के साथ कैंप में रात गुजारा हूं, जवानों का उत्साह बहुत बढ़ा हुआ है, यही वजह है कि जवान नक्सलियों के साथ डट कर मुकाबला कर रहे है। नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नक्सलियों का हेड महासचिव बसवा राजू भी मारा गया।नक्सलियों के महासचिव बसवा राजू के मारे जाने से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है, नक्सलियों की कमर टूट गई है।