chhattisgarhसीतापुर
अतिक्रमण हटाने नगर पंचायत का नया बुलडोजर ने किया श्रीगणेश, प्रशासन व पुलिस के साथ नगर पंचायत अधिकारी मौजूद
एक माह पहले दिया गया था अतिक्रमण हटाने नोटिस, पालन न होने पर आज अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी...

@the Chalta/नगर पंचायत सीतापुर शासकीय अधिकारियों के निवास क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण कर ठेले गुमटी चलाने वालों को नगर पंचायत ने भेजा था नोटिस, लेकिन ठेले गुमटी वालों ने पालन नहीं किया और ठेले गुमटी यथावत रखा। आज सीतापुर नायाब तहसीलदार तुषार मानिक, सीतापुर पुलिस के साथ नगर पंचायत के सीएमओ ओमप्रकाश शर्मा अपने टीम के साथ अतिक्रमण हटाने में लगे हैं।आज अतिक्रमण हटाने के लिए नया जेसीबी मशीन का श्रीगणेश हो गया है।
