chhattisgarhसीतापुर

चोरों का विरोध करने पर बकरी मालिक की हत्या , मृतक की मां घायल,चार-पांच बकरी भी चोरी कर ले गए चोर

घायल मां की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में उपचार जारी,सीतापुर थाना केरजु चौकी पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी,,दो दिन पूर्व भी कुछ लोग मृतक रैदु के घर हंगामा किये थे..

@The chalta/सीतापुर थाना केरजु चौकी/आधी रात घर मे घुसे अज्ञात चोरों ने जलाने के काम आने वाली लकड़ी से वार कर 45 वर्षीय बकरी मालिक की हत्या कर मृतक के मां को घायल कर दिये।हत्या के बाद हत्यारे घर मे बंधा हुआ भारी भरकम पांच नग बकरा चोरी कर साथ मे ले गए। एक दो दिन पहले भी बकरी खरीदने आए थे भाव न मिलने से मृतक नहीं बेंचा बकरियां तब वे विरोध करके गये, संभावना जताई जा रही है वही लोग बीती आधी रात को बकरा चोरी की नीयत से चार पहिया वाहन से बैठकर मृतक के घर आये थे।

चोर जब घर मे घुसकर बकरा चोरी कर रहे थे तभी मृतक से उनका सामना हो गया।जिसके बाद उनके बीच जोरदार झड़प हो गई और चोरों ने घर मे रखे लकड़ी से वार कर दिया।जिससे 45 वर्षीय रैदु की मौके पर ही मौत हो गई और बुढ़ी मां घायल है, जिसका उपचार जारी है।इस घटना में चार से पांच लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

 घटना केरजु चौकी अंतर्गत ग्राम गेरसा टोंगरीपारा की है।जहाँ बुधवार आधी रात को 45 वर्षीय रैदु पिता पंचम नागवंशी के घर बकरा चोरी की नीयत से अज्ञात चोर घुस आए थे।चोरी की घटना को अंजाम देने चोर चार पहिया वाहन से आये थे और उनकी संख्या चार से पांच थी।जिसमे से दो चोर रैदु के घर बकरा चोरी करने घुसे थे।तभी उनका सामना रैदु से हो गया और उनके बीच झड़प हो गई।इस दौरान घर मे सो रहे रैदु की बूढ़ी मां बचाव कर विरोध की उसे भी मार कर घायल कर दिये और चोरों ने घर मे जलावन के लिए रखे हुए लकड़ी से रैदु के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।इस हमले में गंभीर चोट लगने से रैदु की मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना को अंजाम देने के बाद चोर घर से पांच नग बकरा चोरी कर फरार हो गये।घटना की सूचना के बाद सुबह मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया।जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया।इस मामले में पुलिस ने धारा103,332,309,115(2)351(2)3(5)के तहत अपराध दर्ज करते हुए हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

दो दिन पहले भी घर मे घुस आए थे अज्ञात लोग,आधी रात को जमकर मचाया था हंगामा:-इस घटना के दो दिन पहले भी देर रात को अज्ञात लोग रैदु के घर पहुँचे थे।जहाँ उन्होंने रैदु पर अपनी पत्नी को छोड़ने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था।इस दौरान रैदु हाथ मे टांगी पकड़कर जब बाहर निकला तब वे लोग वहां से भाग खड़े हुए थे।यह बात पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान रैदु के माता पिता ने बताया।दरअसल रैदु की पत्नी काफी दिनों से ससुराल के बजाए ग्राम गेरसा ढोढ़ीडीपा में अपने मायके में रहने लगी थी।इनके दो बेटे है जो पिता के पास रहते थे पर घटना के दिन वो अपनी माँ के पास चले गए थे।हत्या से दो दिन पहले इसी बात को लेकर आधी रात को अज्ञात लोगो ने रैदु के घर जाकर उसे पत्नी को लेकर धमकाया था।रैदु खेती किसानी के अलावा बकरी पालन के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ था।उसके घर मे हमेशा 40 से 50 की संख्या में बकरियां मौजूद रहती थी।जिससे उसकी अच्छी खासी आय हो जाती थी।इस बात की जानकारी बहुत लोगों को थी।ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना में उन लोगो का हाथ है।जिन्हें ये बात पता था कि रैदु के घर मे ढेर सारी बकरियां है।पुलिस बारीकी से जाँच करेगी तो सारा कुछ पकड़ में आ जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button