“हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा 2025” सीतापुर के सबसे जगमगाते सितारों में से एक हैं.. चाइल्ड एजुकेशन सेंटर एवं स्वामी आत्मानंद देवगढ़ की छात्रा..
इस उपलब्धि हेतु बीईओ एवं एबीईओ, स्कूल प्रबंधन समेत उनके परिजनों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है

@the chalta/सीतापुर/सफलता सदा ही उत्साहित करती है चाइल्ड एजुकेशन सेंटर ने पिछले 30 सालों से जो सफलता का पैमाना तय किया है वह सफर आज भी जारी है, श्वेता गुप्ता 94.85% आलिया 94.4% अंशिका 92% के साथ इस साल की हाई स्कूल(10 वीं )परीक्षा 2025 के सीतापुर के सबसे जगमगाते सितारों में से हैं।
वहीं 12वीं में से चमकते सितारे में से
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, देवगढ़, सीतापुर की मेधावी छात्रा वसीमा नुसरत को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ, जिन्होंने कॉमर्स संकाय में 92.4% अंक प्राप्त कर विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में टॉप कर विद्यालय एवं पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
विधायक महोदय की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत उन्हें स्कूटी प्राप्त करने की पात्रता है, जो उनकी कठिन मेहनत, लगन और समर्पण का प्रतीक है।
यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल वसीम नुसरत,श्वेता गुप्ता,आलिया,अंशिका के लिए, बल्कि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उपलब्धि हेतु बीईओ एवं एबीईओ, स्कूल प्रबंधन समेत उनके परिजनों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।