chhattisgarhसीतापुर
रजौटी चौक में शिक्षक के उपर गिरा आकाशीय बिजली, CHC में डाक्टरों ने किया मृत घोषित”माध्यमिक शाला कुनकुरी में थे शिक्षक पदस्थ
तमता रिस्तेदारी से वापस होने के दौरान बारिश होने पर रजौटी चौक में रूके थे शिक्षक, परिजन पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर,, सीतापुर पुलिस को दी गई सुचना।,

सरगुजा/सीतापुर मिली जानकारी अनुसार तमता रिश्तेदारी में गए थे वापस होते वक्त केसला निवासी शिक्षक मौसम खराब होने पर राजौटी चौक पर खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली ने शिक्षक हरीश कुमार एक्का को अपने चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गईं।

मृतक शिक्षक हरीश कुमारी का तमता रिश्तेदारी में गए थे वापस आने के दरान मौसम खराब होने पर राजोति चौक पर रुके थे तभी यह घटना घटी घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर लेकर आया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भरा पूरा परिवार छोड़कर चले जाने से परिवार में मातम छाया है। मृतक शिक्षक मैनपाट विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुनकुरी के माध्यमिक शाला में शिक्षक थे। सीतापुर पुलिस को घटना की सुचना दे दी गई है।