नगर के मध्य ट्राला डम्फर के भिड़ंत में थार,कार सहित शेड हुआ क्षतिग्रस्त,एक चालक का पैर टूटा तो दूसरा चालक वाहन सहित फरार
जहां दुर्घटना हुई वह नगर के मध्य से गुजरने वाली मुख्य मार्ग के साथ काफी व्यस्ततम इलाका है, यह हादसा अगर थोड़ी देर बाद होता तो भयावह स्थिति बन सकती थी..टला बड़ा हादसा

@The chalta सरगुजा/सीतापुर /29अप्रैल2025 मंलगलवार प्रातः 5 बजे NH 43 सीतापुर नगर में शिव मंदिर के सामने ट्राला और डम्फर में जबरदस्त टक्कर हो गयी । इस घटना में ट्राला चालक का दाहिना पैर टूट गया जिससे वाहन से उसका नियंत्रण खो गया। अनियंत्रित ट्राला मुख्य सड़क की बायीं ओर स्थित बिजली खम्बे से टकरा कर लोगों के घरों में जा घुसा। इस दुर्घटना में कालू अग्रवाल की सामने खड़ी थार , महेंद्र अग्रवाल के शेड , नवीन अग्रवाल की नेक्सोन कार तथा घनश्याम अग्रवाल की सेलटोस कार क्षतिग्रस्त हो गई।अंत में घर के सामने बनी लोहे की शेड के टकरा कर किसी तरह ट्राला रुकी । वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बता दें नगर के मध्य से गुजरने वाली मुख्य मार्ग के साथ काफी व्यस्ततम इलाका हैं । यह हादसा अगर थोड़ी देर बाद होता तो भयावह स्थिति बन सकती थी।घटना के बाद वहां के लोगो मे हड़कंप मच गया ।ट्राला चालक विनोद यादव जो मिर्जापुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है वह खाली वाहन क्रमांक सीजी 04 पीयू 7141 को लेकर उड़ीसा जा रहा था। इस घटना से वाहन चालक का दाहिना पैर टूट गया, जिसके कारण वह वाहन पर नियन्त्रण नहीं रख पाया और घटना घट गयी। चालक का उपचार सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। सीतापुर पुलिस द्वारा ट्रेलर वाहन को थाने में खड़ी कर फरार डम्फर वाहन की पता साजी की जा रही है। फिलहाल टला बड़ा हादसा।