34.18 लाख की लागत से नगर पंचायत सीतापुर को मिली सौगात, JCB रूपी नए मेहमान का अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर किया स्वागत
मैनपावर की कमी करेगा पूरी,छोटे बड़े नालियों की सफ़ाई , नगर मे लावारिश मृत पड़े मवेशियों को दफनाने, अतिक्रमण हटाने जैसे कई प्रमुख कार्यों में मिलेगी सफ़लता, समय की होगी बचत

आज नगर पंचायत सीतापुर में एक नया मेहमान के रूप में जेसीबी मशीन आया है। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम दान कुजूर एवं उपाध्यक्ष बिक्की नामदेव(विवेक) ने पूजा कर नए मेहमान का स्वागत किया। इस दौरान स्वागत कार्यक्रम में नगर पंचायत सीएमओ ओम प्रकाश शर्मा, पार्षद अंकुर दास सहित पार्षद गण, दिव्य प्रकाश, विक्रांत सोनी एवं स्टाफ आदि रहे शामिल।।
मीली जानकारी अनुसार 34.18 लाख की लागत से 15 वे वित्त आयोग की राशि से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत् लिया गया है नया मेहमान, जिसका आज़ पूजा अर्चना कर नगर पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा पार्षदों ने स्वागत किया । मैन पॉवर की कमी को तथा कई महत्व पूर्ण कार्यों योगदान देगा,नाली सफ़ाई में होगी आसानी और समय की बचत, किराया में लाने से जेसीबी ज्यादा खर्चा होता था अब होगा बचत एवं अतिक्रमण हटाने जैसे कार्यों में सफलता मिलेगी साथ समय का भी होगा बचत। सीएमओ।