chhattisgarhसीतापुर

सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ 40 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोसी के कोठा घर में किया दुष्कर्म, सीतापुर पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को किया गिरफ्तार

लड़की का उम्र परिजनों के अनुसार 16.04 वर्ष है, परिजन खेत गए थे उसी दौरान मौके का फ़ायदा उठाकर आरोपी ने घटना को दिया अंजाम, सदर धारा 64 बीएनएस , पोक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत सीतापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी

@the chalta/सरगुजा/सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कथित तौर पर पड़ोसी का रिश्ते में दादा लगने वाला लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति ने नतनीन के साथ दुष्कर्म कारित किया है। परिजनों ने सीतापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीतापुर पुलिस ने धारा 64 BNS तथा पोक्सो एक्ट की धारा 4,6 के तहत मामला दर्ज़ कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घण्टे में गिरफ्तार कर ली है और आगे की विवेचना कार्यवाही में जुटी।

सूत्रों से मीली जानकारी अनुसार प्रतिदिन की तरह नाबालिग के परिजन खेतों में लगे फसलों के रखवाली करने सुबह निकल गए थे। कथित तौर पर पड़ोसी का दादा ने इसी मौके का फ़ायदा उठाया और रिश्ते की लगने वाली अपने नतनीन के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी व्यक्ति अपने पड़ोसी के कोठा घर को बंद कर घटना को अंजाम दे रहा था तभी पड़ोसी कोठा घर मालिक एवं अन्य वहां पहुंच दरवाजा को तोड़े और दोनों को अंदर पाया। तब तक यह बात खेत गए परिजनों को नहीं पता थी। लड़की भी डरी हुई थी कौन बताता। प्रत्यक्षदर्शी भी दोनो पक्ष के रिश्ते दार हैं।

घटना स्थल

शाम तक परिजन खेत से वापस घर आए तब बात परिजनों को पता चली, और पूछने पर लड़की ने घटना अपने परिजनों को बताई, आज तड़के सुबह ही परिजन थाना पहुंचे और मामला सीतापुर पुलिस को बताई, सीतापुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज़ कर ली।आरोपी पहले भी एक दो बार प्रयास कर चुका था। इस बार तो सारी हदें पार कर दी।आरोपी दुष्कर्म कर फरार हो चुका था, सीतापुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल ने अपने टीम के साथ चंद घंटों में ही दूसरे गांव मे रिश्तेदार के घर छिपे फरार आरोपी को गिरफ्तार कर ली है और आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button