MLA ने किया निरीक्षण तो पाया जन–मन के तहत हो रहे निर्माण गुणवत्ता विहीन, काम रूकवाया और जांच के दिए आदेश
रामकुमार ने कहा जांच के बाद घटिया निर्माण कार्य को तोड़ कर कराएंगे पुनः निर्माण

@the chalta/ सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के राजापुर तराई क्षेत्र में जनसंपर्क पर थे,अनेक कार्यक्रमों में शामिल होकर अगले कार्यक्रम की ओर जा रहे थे,तभी उन्होंने देखा कि रोड किनारे तटबंध का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
सीतापुर विधायक ने देखा कि, जनमन के तहत रोड ,पुलिया सह प्रोटेक्शन वाल का निर्माण करोड़ों की लागत से हो रहा है।
निरीक्षण में विधायक रामकुमार ने पाया की तटबंध निर्माण गुणवत्ता विहीन हो रहा है, मानक अनुरूप निर्माण सामग्री भी तैयार नहीं किया जा रहा है।
जिसपर विधायक रामकुमार ने तत्काल निर्माण कार्य को रुकवा दिया,और निर्माण कार्य की जांच के बाद अगर यह मानक अनुरूप नहीं मीला तो इसको तोड़ कर दुबारा निर्माण कार्य करवाया जाएगा,और दोषी व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही भी होगी।
इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व सरपंच कमलेश, नाजिम खान, रोशन गुप्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण जन मौजूद थे।