नया बस स्टैंड पीछे स्थित आरएस होटल में सीतापुर निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पुलिस मर्ग जांच में जुटी
परिजनों की मानें तो मनीष उर्फ लाला कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। लेकिन पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद सामने आएगी। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है..

@the chalta/अंबिकापुर/ कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बस स्टैंड के पीछे स्थित आरएस होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मनीष कुमार गुप्ता(लाला 32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः सीतापुर निवासी था। वर्तमान में वह कन्या परिसर रोड, अंबिकापुर में रहकर कपड़े की दुकान संचालित कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार मनीष बीती रात आरएस होटल पहुंचा था। आज सुबह जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवक फांसी पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मनीष (लाला )कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। लेकिन पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद सामने आएगी। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।