चार चक्का वाहन ने बाईक सवारों को मारी टक्कर, गुमगा, पोपरेंगा निवासी तीन की मौत
मरने वालों में एक इकलौता चिराग था, आज़ सीएचसी सीतापुर में होगा पोस्टमार्टम, परिजन पहुंचे सीतापुर.. रो रो कर बुरा हाल

सीतापुर के कराबेल में चार चक्का वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों मौत हो गई। हादसा इतनी भयंकर थी दो सड़क पर उछलकर गिर गए। एक युवक पुल के नीचे गिर गया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र NH 43 काराबेल का मामला है।
पुलिस से मीली जानकारी अनुसार रविवार की शाम 6: 30–7:00 बजे के लगभग एनएच 43 पर काराबेल पुल के ऊपर दुर्घटना हुई है। तीनो बाइक सवार सीतापुर की ओर से काराबेल की ओर जा रहे थे इसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रही चार चक्का वाहन ने टक्कर मारा, टक्कर मार कर चालक वाहन लेकर भाग निकला।
तीनो युवकों की हुईं शिनाख्त: एक युवक रायगढ़ जिंदल में काम करता था। युवक के पास मिले आईडी कार्ड से उसकी पहचान गुमगा निवासी विनोद कुमार पैंकरा के रूप में हुई। बाकी दो युवक विनोद कुमार के रिश्तेदार मुनेश पैंकरा (30) व भावी शरण पैंकरा (42) निवासी पोपरेंगा, बतौली के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आज होगा पोस्टमार्टम, मृतकों के परिजन भी सीतापुर सीएचसी पहुंच चुके हैं। परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है, वहीं आगे की कानूनी कार्यवाही मे सीतापुर पुलिस जुटी।
परिजनों ने बताया कि विनोद कुमार पैंकरा रायगढ़ में प्लांट से 2 दिन पहले निकाला था। वह घूमते हुए शनिवार को पोपरेंगा पहुंचा था। रविवार को अपने रिश्तेदार मुनेश व भावीशरण के साथ मंगरेलगढ़ पहुंचा। मंगरेलगढ़ में उनके एक रिश्तेदार पांच चुनाव जीतने की खुशी में नानवेज पार्टी रखी थी, तीनों मंगरेलगढ़ में पार्टी खा कर वापस पोपरेंगा लौट रहे थे। इसी दौरान काराबेल पुल के पास हादसा हुआ।परिवार का इकलौता चिराग़ था मुनेश, पिता भी नहीं है मां के साथ रहता था। बहन की शादी हो चुकी है। वहीं भावी शरण परिवार का ज़िम्मेदार नागरिक था।