chhattisgarhसीतापुर

परिवार में लौटी खुशियां,विधायक रामकुमार एवं सहयोग फाउंडेशन सीतापुर के सहयोग से मिला मांझी परिवार को आशियाना

परिणाम जो भी हो हम जीते या हारे,पर आप के लिए एक मकान किसी भी तरह बनवा कर देंगे,एक साल के अंदर बना मकान,आज गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सीतापुर विधायक ,परिवार जनों के साथ मिलकर की पूजा-अर्चना,,,

दchalta02/04/2025सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं सहयोग फाउंडेशन के प्रयास से एक बिना छत के जर्जर घर में रहने वाले एक गरीब परिवार को उनके सपनों का आशियाना मिला। गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सीतापुर विधायक ,परिवार जनों के साथ मिलकर किया पूजा और सुखद जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।गरीबी किस हद तक लोगों का इंतहान लेती है,इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैनपाट जैसे पहाड़ी और ठंडे क्षेत्र में जहां ठंडी भी खूब पड़ता है,और पानी भी भरपूर बरसता है।ऐसी जगह में एक परिवार बिना छत के एक जर्जर घर में 14 साल से इसी परिस्थिति में निवास करता था।

घटना एक साल पूर्व की है जब विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के विधायक उमीदवार यहां चुनाव प्रचार के दौरान यहां पहुंचे थे,तब इस परिवार से उनके घर जा कर मुलाकात कर परिवार के छोटी बच्ची की तकलीफ को देख कर उन्होंने उस परिवार से कहा था कि चुनाव का परिणाम जो भी हो हम जीते या हारे,पर आप के लिए एक मकान किसी भी तरह बनवा कर देंगे,और इस तकलीफ से बाहर निकालेंगे।

पहले का मकान

विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने तत्काल सीतापुर क्षेत्र के समाज सेवी संस्था को और भाजपा के सदस्यों को मकान की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा उनके लिए एक मकान बनाना है,विधायक जी के निर्देशन और संरक्षण पर आज उस परिवार को एक सुंदर मकान मिला,जिसके गृह प्रवेश कार्यक्रम में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं सहयोग फाउंडेशन के सदस्यों के साथ स्थानीय नागरिक मौजूद थे।जहां स्वयं सीतापुर विधायक ने उस परिवार के लोगों के साथ मिलकर गृह प्रवेश पूजा में सम्मिलित हुए और ईश्वर से सुखद जीवन की प्रार्थना की।

इस अवसर पर विधायक जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस परिवार की परस्थिति को देखते इनकी प्रस्थिति साथ ही बच्ची के भविष्य को देखते हुए हमने इनके लिए घर बनाने की योजना बनाई थी,जो आज साकार हो गया है।
आज इस परिवार को भाजपा, सहयोग फाउंडेशन एवं लोगों के सहयोग से इनके सपनों का घर  सुन्दर आशियाना मिला है।आगे उन्होंने कहा यही परिवार नहीं इस तरह के जितने भी परिवार हैं सभी के लिए काम करने की आवश्यकता है और आने वाले समय में सभी को मकान उपलब्ध कराना है,
आज हमारे केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश के विष्णु देव साय जी की सरकार ने प्रदेश में हर गरीब व्यक्ति को मकान देने का काम कर रही है।


वहीं उस परिवार ने कहा कि आज हम उस तकलीफ भरी जिंदगी से बाहर निकल गए हैं,हमे विधायक जी के एवं सहयोग फाउंडेशन के सहयोग से हमे अपना पक्का का मकान मिला है।आज हमारा सपना विधायक जी के कारण पूर्ण हुआ है।वही सहयोग फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा कि जब विधायक जी पद में नहीं थे तब उन्होंने इस कार्य का बीड़ा उठाया ,और इस परिवार के सहायता के लिए आगे बढ़े,उन्होंने हमे इस घर की बनाने का काम सौंपा था और सभी लोगों के सहयोग से,विधायक जी के मार्गदर्शन से राजेश माझी जी को उनके सपनों का घर मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button