बाल दिवस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार के साथ 10 वीं की छात्रा एवं 12 वीं का छात्र रहे मुख्य अतिथि एवं समस्त छात्र विशिष्ट अतिथि
बाल दिवस के अवसर पर सेजेस राजापुर में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर मुख्य अतिथियों एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों के लिए न्यौता भोजन कार्यक्रम का किया आयोजन।।।।
मैनपाट:के उप तहसील राजापुर स्थिति स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर बाल दिवस कार्यक्रम सह न्यौता भोजन का आयोजन किया। इस अवसर पर उप तहसील राजापुर के नायब तहसीलदार सर्वेश पटेल के साथ विवेक तिर्की १२ वीं कक्षा के छात्र एवं मुस्कान वर्मा १० वीं की छात्रा मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई एवं समस्त छात्र विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के स्तुति के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के तस्वीर पर माल्यार्पण से हुई।
बाल दिवस के अवसर पर सेजेस राजापुर के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार राजापुर ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बाल दिवस पर प्रकाश डाला और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद किया।तत्पश्चात केक काटकर बाल दिवस मनाया गया। प्राचार्य रमेश यागिक ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को सभी शिक्षक गणों के साथ न्यौता भोजन कराया।