दिन भर डंम्प, रात को लोड प्रशासन व खनिज विभाग मौन
सरकार चाहे कांग्रेस की हो या भाजपा, रेत माफियाओं द्वारा सीतापुर से रेत बाहर भेजना बंद नहीं हुआ।। सीतापुर प्रशासन एवं खनिज विभाग सरगुजा आंखों में पट्टी बांध मौन बैठे हैं।
सीतापुर: में नही थम रहा रेत माफियाओं का गोरख धंधा रात के अंधेरे में रेत माफिया दे रहे अवैध रेत के काम को अंजाम आपको बता दे कि सीतापुर में इन दिनों रेत माफियाओं का यह काला धंधा बहुत फल फूल रहा है नदी से अवैध रेत का दिन भर भंडारण कर रात बड़े-बड़े ट्रको में जिले व राज्य से बाहर भेजने का कार्य लगातार चल रहा है और सीतापुर प्रशासन एवं खनिज विभाग सरगुजा आंख मूंदे मौन बैठें हैं।
सीतापुर क्षेत्र के रायकेरा, ढेलसरा, मंगरैलगढ़, केशला एवं भिठुआ मांड नदी से अवैध रेत खनन कर ट्रैक्टरों के माध्यम से लाकर पेट्रोल पंप के पीछे रेत का भंडारण कर यहाँ रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। शायद शासन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं,भाजपा के शासन काल में भी रेत माफिया बिना किसी डर के ही बेख़ौफ़ होकर काम कर रहे हैं।
बहरहाल सीतापुर प्रशासन एवं खनिज विभाग सरगुजा के अधिकारी आंखों में पट्टी बांध मौन बैठे हैं।अब देखना होगा कि, क्या प्रशासन एवं खनिज विभाग इन रेत माफियाओं पर शिकंजा कस पाएंगे? सबसे बड़ा सवाल यह है कि,अवैध रेत खनन कर सबकी आँखों के सामने से बाहर भेज दिया जा रहा है फिर भी सब मौन हैं।
अब देखना होगा शासन में बैठे प्रशासन के आला अधिकारी एवं खनिज विभाग इस पर कुछ कार्यवाही करेंगे या फिर इस कालाबाजारी में …🤝…..तो नहीं।