एक साथ 7 अर्थियां उठीं, देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें हुई नम
शनिवार की रात करीब 8.30 बजे राजपुर से पहले लडुवा स्थित धर्मकांटा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खेत में स्थित डबरी में पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर की कुछ देर बाद मौत हो गई।
बलरामपुर:जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लरिमा निवासी पति-पत्नी व बेटी समेत 8 लोगों की शनिवार की रात सडक़ हादसे में हुई मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। रविवार की शाम करीब 4 बजे एक साथ 7 लोगों की अर्थी उठी। यह नजारा देख सबकी आंखें नम हो गई। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैंकरा समेत प्रशासनिक व पुलिस अमला भी शामिल हुआ। सांसद व विधायक ने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
बंता दें:- ग्राम लरिमा निवासी संजय मुंडा पिता वासुदेव 33 वर्ष अपनी शिक्षिका पत्नी चंद्रावती 30 वर्ष व बेटी कृति 5 वर्ष के साथ सूरजपुर में किराए के मकान में रहता था। पत्नी सूरजपुर के बाजारपारा स्थित प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थी। 30 अक्टूबर को वह पत्नी व बेटी के साथ गांव में दिवाली मनाने आया था।दिवाली मनाने के बाद 2 नवंबर को वह गांव में आयोजित गोवर्धन पूजा में शामिल हुआ था। रात में उसने अपनी पत्नी व बेटी के साथ सूरजपुर जाने कुसमी के ही लाइनपारा निवासी रवि सोनवानी की स्कॉर्पियो बुक की थी। ड्राइवर ग्राम करकली निवासी मुकेश दास वाहन लेकर ग्राम लरिमा गांव पहुंचा था।
गांव से संजय मुंडा अपनी पत्नी चंद्रावती व बेटी कृति के साथ सवार हुआ। साथ में संजय के 4 दोस्त गांव के ही उदयनाथ पिता रामेश्वर 25 वर्ष, मंगल दास पिता घनश्याम मुंडा, भूपेंद्र पिता हरिलाल व बालेश्वर 18 वर्ष भी स्कॉर्पियो में सवार हो गए और दोस्तों की मंशा थी कि रातों रात वह संजय, उसकी पत्नी व बेटी को सूरजपुर छोडक़र स्कॉर्पियो से गांव लौट आएंगे। इसी बीच शनिवार की रात करीब 8.30 बजे राजपुर से पहले लडुवा स्थित धर्मकांटा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खेत में स्थित डबरी में पलट गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर की कुछ देर बाद मौत हो गई।
रविवार को राजपुर अस्पताल में सभी मृतकों के शवों का पीएम किया गया। पीएम पश्चात पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया। दोपहर को 7 लोगों का शव ग्राम लरिमा पहुंचा। यहां एक साथ 7 अर्थियां उठीं। यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।
अंतिम संस्कार में सरगुजा सांसद, सामरी विधायक के अलावा कुसमी एसडीएम तरुण डहरिया, सीईओ डॉ. अभिषेक पांडेय समेत प्रशासनिक व पुलिस अमला मौजूद रहा। वहीं ड्राइवर का अंतिम संस्कार उसके गृहग्राम करकली, कुसमी में हुआ।