7 साल बाद परिजनों को मीली रतियासो, मध्य प्रदेश में थी,विधायक सीतापुर की पहल पर पुलिस ने …
किसी चर्च में चल रहा था मानसिक इलाज, वहां से रतियासो किसी पुरुष के साथ मध्य प्रदेश पहुंची।।
सीतापुर:गुमशुदा हुई लड़की रतियासो, पिता स्व. कार्तिक राम ग्राम कोट , जिसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी, जिसका इलाज किसी चर्च के फादर कर रहे थे, वहां से रतियासो 7 साल पहले लापता हो गई थी,, जिसका परिजनों द्वारा काफ़ी छानबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला l
7 साल बाद जब किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रतियासो की मध्यप्रदेश हरदा जिला में होने एवं जबरन किसी अज्ञात पुरुष द्वारा प्रताड़ित कर अपने साथ रखे जाने की जानकारी दी तब परिजनों को इस बात की जानकारी मिली, परिजनों ने इसकी जानकारी सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को दी l
जिसके बाद विधायक रामकुमार टोप्पो ने पुलिस थाना सीतापुर को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जिस पर सीतापुर पुलिस एवं जिला पुलिस अम्बिकापुर टीम के द्वारा उसे मध्य प्रदेश से 7 दिन के भीतर ही 7 वर्षों से गुमशुदगी रही रतियासो को पुलिस के द्वारा सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपा गया,सात वर्ष बाद मीली परिजनों से रतियासो। अब रतियासो के तीन बच्चे हैं। गुमशुदा रतियासो को सुरक्षित घर वापस लाने पर परिजनों ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं सीतापुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।