आरोपी द्वारा महिला कों टांगी से गंभीर चोट कारित कर की गई थी हत्या
आरोपी के कब्जे से घटना के प्रयुक्त टांगी किया गया बरामद
सीतापुर:पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों पर सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में प्रार्थी सुकृत पैकरा साकिन बन्दना थाना सीतापुर द्वारा 14/09/24 कों थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की पत्नी कान्ति पैकरा अपने घर से 13/09/24 कों लगभग 12:00 बजे उडुमकेला खार के खेत में घास निकालने गई थी, और प्रार्थी अपने नये मकान में गया हुआ था, प्रार्थी शाम कों वापस पुराने घर आकर अपनी पत्नी कान्ति पैकरा के बारे में पूछताछ किया तब लड़की बताई की नये घर तरफ जानवर बाँधने गई होंगी, प्रार्थी पुनः नये घर तरफ जाकर देखा तब भी प्रार्थी की पत्नी नये घर तरफ नही मिली तब प्रार्थी उडुमकेला खार के अपने खेत तरफ अपनी पत्नी को खोजने गया जो पत्नी कों खोजते खोजते धान मेड़ तरफ देखने पर कान्ति पैकरा का पैर दिखाई दिया पास से देखा तब कान्ति पैकरा मौक़े पर मृत पड़ी हुई थी और मृतिका के सर में धारदार वस्तु से आई चोट दिखाई पड़ा तब प्रार्थी वापस घर आकर अन्य लोगो कों घटना की जानकारी दिया हैं और रिपोर्ट दर्ज कराने थाना आया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 275/24 धारा 103 (1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर रवाना होकर घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण कर गवाहों का कथन लिया गया, गवाहों के कथन में ग्राम बंदना के पंचूराम कों घटनास्थल के आस पास देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना नाम *पंचूराम उम्र 53 वर्ष साकिन बन्दना घुटरीपारा थाना सीतापुर* का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक 13/09/24 कों आरोपी पंचूराम लकड़ी काटने घटनास्थल के पास गया हुआ था, उसी दौरान धान खेत के पास आवाज़ आने पर अपने पास रखे टांगी से मौक़े पर जाकर महिला कों टांगिया से सर में गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं, आरोपी द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक भारतलाल साहू, निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, उप निरीक्षक रघुनाथराम भगत, सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, पंकज देवांगन, मनोहर पैकरा, सुनिल पैकरा, संजय एक्का शामिल रहे।