chhattisgarhसरगुजा

दो हाथियों का दल गुतुरमा बेलगांव में धान के फसलों को नुक्सान पहुंचाते निकले बालाझेर की ओर, सरहदी क्षेत्र में ग्रामीण रहें सावधान

वन विभाग के द्वारा किया जा रहा नुक्सान हुए फसलों का आकलन, आंकलन के बाद मिल सकता है किसानों को मुआवजा

सीतापुर: बीती रात ग्राम पंचायत गुतुरमा एवं बेलगांव में धान फसल को दो हाथियों के दल ने नुकसान पहुंचाते हुए बालाझेर की ओर निकल गए , हाथियों का दल गुतुरमा एवं बेलगांव के किसान  शिव गुप्ता, अघनु सिदार ,चंद्र साय, अमर साय ,रामचंद्र पैंकरा ,संतोष अचगले, जगजीवन एवं ओमप्रकाश के धान फसलों से होकर गुजरा,जो तमता के बालाझेर क्षेत्र में हैं, जो सरगुजा और जशपुर का सरहदी क्षेत्र है।

रात में हाथियों का दल सरगुजा भी वापस आ सकता है और पत्थलगांव की ओर भी जा सकता है, सीतापुर पत्थलगांव वन विभाग हाथियों के निगरानी में लगी है और क्षेत्र में विभाग के द्वारा मुनादी भी करवाया जा रहा है। रहें सतर्क और सावधान!

फसलों के नुक्सान का आंकलन लगाया जा रहा है, उसके बाद ही किसानों को मुआवजा दिया जाएगा, वर्तमान में हाथियों के उपर निगरानी है , सरहदी क्षेत्र में आस पास के ग्रामीणों को मुनादी करवा कर सतर्क किया जा रहा है।

रमेश कुमार सिंह, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी पेटला

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button