लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में ऐसा क्या हुआ की विधायक रामकुमार स्वयं मटकी फोड़ने कूद पड़े ?
बदलता सीतापुर का इतिहास,भवानी व दीपक की टीम ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000 रूपए जीत लिए तो वही दूसरा इनाम 11 हजार रुपए पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास की टीम ने जीता इस दौरान सीतापुर की युवतियों ने भी मटकी फोड़ में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
सीतापुर में पहली बार जन्माष्टमी में हुआ ऐसा भव्य आयोजन , श्रृष्टि के पालन हार भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में मग्न हुआ पूरा देश इसी कड़ी में सीतापुर के इतिहास में पहली बार विधायक रामकुमार टोप्पो के निर्देशन व मार्गदर्शन तथा एस डी एम रवि राही के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन जनपद पंचायत ने किया।
जहाँ स्कूली बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर लोगो का मन मोह लिया, साथ ही छोटे बच्चो ने भगवान श्री कृष्ण की ऎसी छटा बिखेरी की हर कोई दीवाना हो गया,तो वही सीतापुर में पहली बार दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो सबसे मुख्य आकर्षण रहा,कार्यक्रम की मुख्यातिथ्य कर रहे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो युवाओँ के उत्साह को देखते हुए खुद को मटकी फोड़ने से रोक नही पाए और खुद रामकुमार टोप्पो भी मटकी फोड़ने पहुँचे।
जिसे देखने हजारो की संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें कई टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे दही हांडी में भवानी व दीपक की टीम ने मटकी फोड़ प्रथम पुरस्कार 21000 रूपए जीत लिए तो वही दूसरा इनाम 11 हजार रुपए पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास की टीम ने जीता इस दौरान सीतापुर की युवतियों ने भी मटकी फोड़ में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
सीतापुर की जनता का उत्साह कल देखने को मिला।जहाँ इस कार्यक्रम में पूरा सीतापुर पहुँचा, इसी दरमियान सीतापुर के विधायक ने सीतापुर का हृदयस्थल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम को जीर्णोद्धार के 3 करोड़ रुपये से नए निर्माण की घोषणा की जिससे आने वाले समय मे सीतापुर के साथ सरगुजा जिले के लोगो को भी इसका फायदा मिलेगा ।