chhattisgarhछत्तीसगढ़सरगुजासीतापुर

12 वीं के परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रा को स्कूटी, सरस्वती सायकिल वितरण के दौरान: विधायक रामकुमार ने किया घोषणा

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में सरस्वती साइकिल वितरण योजना का कार्यक्रम रखा गया था,

केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना,सरस्वती साइकिल वितरण ,के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सीतापुर विधायक,,आज सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुर में सरस्वती साइकिल वितरण योजना का कार्यक्रम रखा गया थाlविधायक रामकुमार टोप्पो जी ने बच्चो के सामने घोषणा किया कि जो बच्चे 12 वी के परीक्षा में अव्वल आएंगे उनको स्कूटी  प्रदान किया जाएगा।

जिसके अंतर्गत नवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओ को साइकिल वितरित किया जाना था,कन्या शाला के नवी मे अध्यनरत 166 छात्राओं को आज विधायक जी द्वारा साइकिल वितरित किया गया,,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी जैसे ही स्कूल पहुंचे, छात्राओं द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया,उसके उपरांत उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा,कि आपके जीवन का मुख्य लक्ष्य पढ़ाई होनी चाहिए, माता-पिता आपको शिक्षा लेने के लिए स्कूल भेजते हैं ताकि आप अपने जीवन को बेहतर ढंग से गढ़ सके ,
वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने बच्चो के सामने घोषणा किया कि जो बच्चे 12 वी के परीक्षा में अव्वल आएंगे उनको विधायक जी द्वारा स्कूटी प्रदान किया जाएगा।

इसके उपरांत विधायक रामकुमार टोप्पो जी सीतापुर के तहसील कार्यालय में आयोजित कोटवार वर्दी वितरण समारोह में शामिल हुए,आप को बता दें कि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने अपने विधायक पद के पहले वेतन के पैसे से कोटवारों को वर्दी वितरण किया है,
इस दौरान उन्होने 34 कोटवारों को वर्दी वितरण किया और 3 महिला कोटवारों को साड़ी वितरित किया।
इस सम्मान समारोह में सीतापुर ब्लॉक के समस्त कोटवार, भाजपा के सम्माननीय नेता गण और सीतापुर एसडीएम रवि राही जी के साथ प्रशासनिक अधिकारी गण भी उपस्थित थे,,
वहीं आप को बता दें कि आने वाले समय में बतौली और मैनपाट ब्लॉक के कोटवारों को भी विधायक जी द्वारा वर्दी वितरण किया जाएगा,,वर्दी वितरण कार्यक्रम में कोटवारों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप क्षेत्र की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं, आप लोगों को बहुत सारी जिमेदारी मिलती रहती है,जिसका निर्वहन आप करते हैं,हम आप सभी के साथ है,सुरक्षा को लेकर उन्होंने सी सी टीवी लगाने की बात को फिर लोगों के बीच रखा है और उन्होंने कहा है कि क्षेत्र की सुरक्षा के लिए यह बहुत जरूरी है,, लोग इस मामले को गंभीरता से लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button