chhattisgarhसरगुजासीतापुर

निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस. एस. टुटेजा ने कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट, चलता का किया औचक निरिक्षण

जलवायु अनुकूल उन्नत किस्मो एवं नवोन्मोखी कृषि तकनिकों को अपना कर अधिक मुनाफा प्राप्त करें किसान - डॉ. एस. एस. टुटेजा

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ एस. एस. टुटेजा ने कृषि विज्ञान केन्द्र, मैनपाट के चलता स्थित प्रक्षेत्र में चल रही बीज उत्पादन गतिविधियां एवं किसानों के प्रक्षेत्र में लगाए गये मूंगफली प्रदर्शन का औचक निरिक्षण किया।

केन्द्र प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा के द्वारा निदेशक विस्तार सेवाएं को कृषि विज्ञान केन्द्र मैनपाट में उन्नत बीज उत्पादन कार्यक्रम के साथ मशरुम यूनिट, फालदार मातृ वाटिका का भ्रमण करवाया गया। इसके उपरांत तिलहन मॉडल ग्राम परियोजना अंतर्गत राजापुर में किसानों के प्रक्षेत्र में लगे मूंगफली प्रदर्शन का भ्रमण करने के साथ-साथ किसानों से भी वार्तालाप भी किया।

डॉ. टुटेजा ने किसानों से परिचर्चा करते हुये कहाँ की किसान भाई कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़कर जलवायु अनुकूल नयी उन्नत किस्मो एवं नवोन्मोखी कृषि तकनिकों को अपना कर अधिक उपज प्राप्त कर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. टुटेजा ने कृषि विज्ञान केन्द्र में अच्छे बीज उत्पादन कार्य एवं राजापुर में लगे मूंगफली के प्रदर्शन की सराहना किया व कृषि विज्ञान केंद्र मैनपाट के वैज्ञानिको को बधाई दिया। उक्त कार्यक्रम में केन्द्र के अन्य वैज्ञानिक श्री. प्रदीप कुमार लकड़ा, डाॅ. पुष्पेंद्र सिंह एवं डॉ. शमशेर आलम उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button