नगर सैनिक भर्ती हेतु क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, फिजिकल टेस्ट में प्रथम दिन युवतियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
MLA नि:शुल्क नगर सैनिक भर्ती कोचिंग सीतापुर में 16,17,18 अगस्त तक फिजिकल टेस्ट, प्रथम दिन सीतापुर बतौली मैंनपाट से 160 युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिसमें युवतियों की संख्या लगभग 100 है।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए MLA Free Coching Centre Sitapur का शुभारंभ 26 जनवरी 2024 को किया और 26 जून को भवन का भुमि पुजन, उसके बाद 1 जुलाई को सीतापुर प्रशासन ने चयन परीक्षा आयोजित किया,परीक्षा में 1200 लगभग युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया,जिसमें से चयनित 50 छात्र छात्राओं को कोचिंग का लाभ मिल रहा है।
आज 16/08/2024 को MLA नि:शुल्क नगर सैनिक भर्ती कोचिंग सीतापुर का शुभारंभ हुआ,विधायक रामकुमार टोप्पो एवं सीतापुर SDM रवि राही ने लिया जायजा। जिसमें सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से 160 युवक-युवतियों ने भाग लिया, प्रथम दिन युवतियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें उनकी संख्या लगभग 100 रही। दो दिन और क्षेत्र के युवाओं के लिए 17 एवं 18 अगस्त को फिजिकल टेस्ट में भाग लेने के लिए सुनहरा अवसर।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा:- मैं प्रतिबद्ध हूं मेरे क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा व रोजगार मिले, उसके लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। आज नगर सैनिक भर्ती हेतु तैयारी के लिए MLA नि: शुल्क नगर सैनिक भर्ती कोचिंग सीतापुर का श्रीगणेश सीतापुर प्रशासन ने किया युवाओं के लिए किया जिसमें 17 एवं 18 अगस्त तक फिजिकल टेस्ट होगा, उसके बाद फिजिकल टेस्ट में चयनित युवक-युवतियों का लिखित टेस्ट 25 अगस्त को संबंधित विकास खण्ड में आयोजित होगा। उसके बाद अभ्यर्थियों का फिजिकल ट्रेनिंग और कोचिंग MLA Coching Centre Sitapur में नि:शुल्क दिया जाएगा। क्षेत्र के अधिक से अधिक युवक-युवतियों को इसका लाभ मिले और भाग लें।
सीतापुर SDM रवि राही ने कहा सीतापुर क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, नि: शुल्क कोचिंग कर नगर सैनिक में भर्ती होने के लिए, आप सभी इच्छूक युवक-युवतियां इसका लाभ लें, फिजिकल टेस्ट 18 अगस्त तक लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम सीतापुर में आयोजित होगा, उसके बाद फिजिकल टेस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को 25 अगस्त को संबंधित विकास खण्ड में लिखित परीक्षा होगा।
प्रशासन युवाओं का कर रहा फिजिकल टेस्ट में स्वागत।।