chhattisgarhसरगुजासीतापुर

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सीतापुर के एसडीएम, नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने सायकिल से नगर में लहराया तिरंगा

विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीतापुर ने कार्यक्रम का किया था आयोजन, और हर घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश।।

सीतापुर:आज दिनाँक 13 अगस्त 2024 को “”आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “”हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के तहत विकासखंड सीतापुर में खंड शिक्षा कार्यालय द्वारा जय स्तम्भ चौक से तिरंगा साइकल रैली का आयोजन किया गया।

 

रैली में जनपद उपाध्यक्ष श्री शैलेश सिंह,श्री राजकुमार अग्रवाल जी, श्री राजकुमार गुप्ता,श्री सदानंद गुप्ता जी अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व )श्री रवि रही , विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिथलेश सिंह सेंगर , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री महेश सोनी , थाना प्रभारी जोन प्रदीप लकड़ा, गणमान्य नागरिक,सभी शैक्षिक समन्वयक,विद्यालयों के शिक्षक /शिक्षिकाएं, एवं लगभग 800 छात्र/ छात्राएं उपस्थित थे,सभी जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण द्वारा छात्र /छात्राओं के साथ सायकल चलाते नगर में सायकल पर तिरंगा लहराते रैली में भाग लेते हुए 3 किलोमीटर नगर भ्रमण किया गया

रैली को सम्बोधित करते हुए श्री शैलेश सिंह, श्री राजकुमार अग्रवाल एवं श्री राजकुमार गुप्ता ने आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई व शुभकामनायें दी गयी, नगरभ्रमण पश्चात जय स्तंभ चौक के पास रैली कार्यक्रम का समापन किया गया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री मिथलेश सिंह सेंगर जी द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत ही कल 14 अगस्त 2024 को विकासखंड स्तरीय सदभावना दौड़ में प्रातः 8 बजे जय स्तम्भ चौक सीतापुर में सम्मानित जनप्रतिनिधियों /अधिकारियों /पत्रकारबन्धुओ /नगरवासियो की गरिमामय उपस्थिति हेतु आव्हान किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button