360 महायात्रा के कावड़ियों ने सीमा पर पूजा अर्चना के बाद किया छत्तीसगढ़ में प्रवेश,12 अगस्त को चोरकीपानी में लगेगा मेला
रूद्राभिषेक के साथ समिति ने भंडारा का किया है आयोजन
आज कावड़ महायात्रा 360 के सदस्यों के साथ सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया।
आप को बता दें कि विधायक रामकुमार टोप्पो जी और 100 कांवड़ियों की टीम पैदल वाराणसी से गंगा जल लेकर 1 अगस्त को निकली थी,आज सातवे दिन कावड़ महायात्रा 360 की टीम छत्तीसगढ़ की सीमा धनवार में प्रवेश किया,
सबसे पहले उन्होंने भगवान बजरंग बली के मंदिर में पूजा अर्चना की उसके उपरांत सीमा पर स्थित अधिकारियों ने उनका स्वागत सत्कार किया।
उसके उपरांत विधायक रामकुमार टोप्पो और कावड़ियों की टीम ने सीमा पर छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर उनको नमन करते हुए प्रवेश किया,,
कावड़ियों की टीम आज बसंतपुर में भोजन करने के उपरान्त वाड्रफनगर में रात्रि विश्राम करेंगे,,
बसंतपुर मे वहां के स्थानीय निवासी श्री आशीष गोयल ने कावड़ियों के भोजन एवम विश्राम का प्रबंध किया था।