chhattisgarhक्राइमछत्तीसगढ़सरगुजासीतापुर

सर्व आदिवासी समाज ने सीतापुर थाने में ठेकेदार अभिषेक पांडे सहित तीन के खिलाफ अपहरण, मारपीट व एट्रोसिटी का कराया प्राथमिकी दर्ज

सीतापुर पुलिस को करना होगा दूध का दूध और पानी का पानी कौन सही कौन गलत

सीतापुर थाना में 20/07/2024 को सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तीन जिला के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं ग्रामीण पहुंचे थे। 7 जून से लापता दीपेश उर्फ संदीप ठेकेदार के अंदर हाई स्कूल निर्माण कार्य में राजमिस्त्री का कार्य करता था इस दौरान दीपेश और विकास ठेकेदार के छड़ को दोनों लोग मिलकर चोरी कर लिए थे,चोरी के पश्चात ठेकेदार ने उसके साथ मारपीट किया और उसे कहीं फेंक दिया है ऐसा दीपेश उर्फ संदीप की पत्नी ने सर्व आदिवासी समाज को  आवेदन दी और न्याय की गोहर की थी।सर्व आदिवासी समाज के  प्रदेश नेतृत्व ने जांच कमेटी बनाई और कल दीपेश उर्फ संदीप के घर बेलजोरा पहुंची, समिति ने जांच के बाद निर्णय लिया और ग्रामीणों के संग सीतापुर थाना पहुंचे।

7 जून से लापता युवक दीपेश उर्फ संदीप का अब तक न मिलने से , सीतापुर पुलिस के द्वारा गुमशुदगी कायम कर अब तक उसे ढूंढ कर न लाने से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने रात 11:00 बजे तक थाने पर धरना दिया।  और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

क्या है पुरा मामला – दीपेश उर्फ संदीप गौरी तिवारी के साथ हाई स्कूल निर्माण उलकिया में काम करने गया था,गौरी तिवारी ठेकेदार अभिषेक पांडे के अंतर्गत मुंशी का काम करता है और दीपेश उर्फ संदीप राजमिस्त्री का काम करता था। गौरी तिवारी और दीपेश दोनों एक ही गांव बेलजोरा के निवासी हैं।  बीते 7 जून से दीपेश उर्फ संदीप लापता है, 8 और 12 जून के मध्य अभिषेक पांडे के द्वारा थाना में आवेदन देकर शिकायत किया था कि दीपेश और विकास नामक युवक दो लोग मिलकर  उसके निर्माण स्थल से छड़ चोरी किए हैं, इस बीच 16 जून को दीपेश की पत्नी सलीमा लकड़ा ने सीतापुर थाने में अपने पति के गुम होने की शिकायत दी।

संदीप की पत्नी सलीमा

सीतापुर पुलिस के तत्कालीन प्रभारी ने सलिमा लकड़ा के आवेदन देने के बाद 17 जून को दीपेश उर्फ संदीप व विकास के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लेती है और विकास को गिरफ्तार कर न्यायिक निर्माण में जेल भेज देती है लेकिन दीपेश उर्फ संदीप को फरार बताती है वही ठेकेदार के द्वारा उसे अपने गाड़ी में कहीं छोड़ने की बात कही जाती है और पुलिस भी पकड़ कर उसे पूछताछ करती है और छोड़ देती है दोनों ही मामला संदिग्ध परिस्थिति में मिलता है ठेकेदार के द्वारा कहीं छोड़ना और पुलिस के द्वारा उसे पूछताछ कर छोड़ देना जबकि एक चोरी करने का आरोपी अभी जेल में है बीते 7 जून से लेकर आज 20 जुलाई तक संदीप का पता नहीं चलता है।

7 जून और 20 जुलाई के मध्य संदीप की पत्नी सलीमा के पास संदीप के संग काम करने वाले किसी मजदूर का फोन आता है और उसके द्वारा बताया जाता है कि तुम्हारे पति के संग ठेकेदार अभिषेक पांडे, गौरी तिवारी और प्रत्युष के द्वारा मारपीट किया गया और गाड़ी में लाद कर कहीं ले जाया गया। अब तक के न मिलने पर परेशान सलीमा सर्व आदिवासी समाज को आवेदन देती है और न्याय की मांग करती है सर्व आदिवासी समाज दीपेश उर्फ संदीप के घर जांच टीम भेजती है और जांच के बाद पाए गए तथ्यों के अनुसार सीतापुर थाना पहुंचती है सीतापुर थाने में रात 11:00 बजे तक सर्व आदिवासी समाज संदीप के पता तलाश व सलीमा को न्याय दिलाने के लिए ठेकेदार के खिलाफ अपहरण मारपीट व एट्रोसिटी का मामला दर्ज करवाती है। फिलहाल सीतापुर पुलिस मामला दर्ज कर ली है और आगे की विवेचना कार्यवाही में जुटी ।।

ग्रामीण जन

यहां सीतापुर पुलिस को दूध का दूध और पानी का पानी करना होगा कौन सही कौन गलत।अगर संदीप जीवित है तो उसे सामने लाए और मृत है तब भी उसके डेड बॉडी को ग्रामीण और जनता के सामने लाना होगा। देखना होगा इस कार्यवाही में ठेकेदार अभिषेक पांडे गौरी तिवारी और प्रत्यूष निर्दोष पाए जाते हैं या ये तीनों दोषी है। वहीं सर्व आदिवासी समाज ने जल्द  कार्यवाही न होने पर उग्र आंदोलन की बात कही है।

सीतापुर SDOP श्री मंडावी ने कहा ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में लिया गया है दीपेश उर्फ संदीप के मिलने पर मामला स्पष्ट होगा।।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button