chhattisgarhछत्तीसगढ़सरगुजासीतापुर
बारिश के आते ही नगर के नालियों का खुलता है पोल, पानी निकासी व्यवस्था सुगम नहीं होने से दुकानें बनी तालाब, कौन जिम्मेदार?
नालियों के उपर बने घरों व शेड को तोड़ कर नगर की व्यवस्था सुगम करने की है जरूरत।।
The Chalta news: शुक्रवार को हुए बारिश से व्यापारियों को नुक्सान का सामना करना पड़ा। नगर के मध्य से गुजरने वाली मुख्य सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण तो है लेकिन दिखाई नहीं देता, नालियों के उपर घर बना दिया है या शेड।
कई बरसों से व्यापारियों को बरसात में समस्या हो रही है, हर बार नुक्सान होता है व्यापारियों द्वारा नगर पंचायत को शिकायत दिया जाता है, कुछ दिन बाद सब ठंडा हो जाता है।
सीतापुर तहसील से लेकर सेंट्रल बैंक चौक तक नालियों के उपर बने शेड व घरों को प्रशासन पुलिस व नगर पंचायत के अधिकारियों को मिलकर तोड़ देना चाहिए, जिससे नगर की व्यवस्था सुगम हो सके।