chhattisgarhछत्तीसगढ़भ्रष्टाचारसरगुजा

बिग ब्रेकिंग न्यूज़:मैनपाट में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले 02 तत्कालीन CEO और एक VLE सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ नामजद एफआईआर, देखिए ख़बर

मैंनपाट जनपद में वर्ष 2019 से 2022 के दौरान 14 पात्र हितग्राहियों के 11लाख 60हजार को किया था गड़बड़ी और अपात्र हितग्राहियों को दिया था, सीतापुर एसडीएम के नेतृत्व वाली जांच कमेटी ने कल कमलेश्वरपुर में कराया एफ आई आर।।

मैंनपाट में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले 02 तत्कालीन CEO और एक VLE सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ नामजद एफआईआर।2019 से 2022 के मध्य किया गया गड़बड़ी।14 पात्र हितग्राहियों के जगह अपात्र हितग्राहियों को दिया 11लाख60 हजार,एस डी एम के नेतृत्व वाली जांच कमेटी ने बुधवार को कमलेश्वरपुर पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंपे और कराया एफ आई आर।

सागर चन्द गुप्ता,जय गोविन्द गुप्ता मैंनपाट जनपद के तत्कालीन CEO  और पेंट का VLE तसव्वुर खान के उपर कमलेश्वरपुर पुलिस ने  एसडीएम कमेटी के जांच रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 55/24 धारा 420,409,34ipc के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

देखिए सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button