सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल।इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह भी रहे मौजूद।
अतिथियों के हाथों नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवम पाठ्य सामग्री प्रदान कर शाला प्रवेश कराया। साथ ही दिव्यांग नव प्रवेशी बच्चों को पाठ्य सामग्री और विलचेयर प्रदान कर उनको भी शाला प्रवेश कराया।
आप को बता दें कि जिन बच्चों ने इस वर्ष परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है उनको विधायक रामकुमार टोप्पो जी द्वारा 15 हजार की सहायता राशी प्रदान करने की घोषणा किए।
उसके उपरांत उन्होनें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर जिसमे उन्होनें देश के हर एक व्यक्ति को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने की बात कही है,उसके अंतर्गत उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कन्या स्कूल परिसर में पौधा रोपण किया और ग्रामीण क्षेत्रों में पौधा रोपण के लिए पौधा पहुंचाने वाली गाडी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि,,
बच्चों के लिए शिक्षा से कोई बड़ा उपहार नहीं हो सकता,,
शिक्षा उन्हें जीवन के सबसे सर्वोत्तम स्थान पर पहुंचा सकता है।शिक्षा के लिए बच्चों का मनोबल बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। क्षेत्र के उन समस्त बच्चों को जिन्होनें शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, विधायक जी ने समान कर उनका मनोबल बढ़ाया ।