chhattisgarhछत्तीसगढ़शिक्षासरगुजासीतापुर
स्कूलों के निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर, इस बात से हुए नाराज और सीतापुर विधानसभा के संकुल समन्वयक को किया सस्पेंड
8 स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, ड्रेस, पुस्तक वितरण और मध्यान्ह भोजन पर उनका विशेष फोकस
the chalta news:04जुलाई2024: सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर ने पहले सीतापुर विधानसभा के प्राथमिक शाला नानदमाली पहुंचे, यहां उन्होंने स्कूल में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इसके बाद सीधे बच्चों से गणवेश वितरण की जानकारी ली। कुछ बच्चों को गणवेश वितरण नहीं होने की जानकारी संज्ञान में आने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। इसी तरह बच्चों की स्कूल में उपस्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई। उन्होंने कर्तव्य की प्रति गंभीरता ना होने पर शाला प्रधान पाठक पुष्पा बड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश डीईओ को दिए।
शासन की मंशा अनुरूप काम ना करने, साथ ही स्कूल शुरू हुए सप्ताह बीत जाने के बाद भी इस तरह काम के प्रति लापरवाही को देखते हुए संकुल समन्वयक नानदमाली संतोष बैगा को निलंबित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने माध्यमिक शाला का भी निरीक्षण किया
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा और सहायक परियोजना अधिकारी रविशंकर पांडेय सहित बीईओ भी साथ रहे।
कलेक्टर ने हायर सेकेण्डरी स्कूल बड़ादमाली, प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला खर्राडांड़, तथा प्राथमिक शाला सोयदा का भी निरीक्षण किया। सोयदा में शाला भवन हेतु अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए उन्होंने आरईएस को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
प्राथमिक शाला कुसू में कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता देखी और भोजन हेतु राशन की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान शाला से अनुपस्थित प्रधानपाठक राजू राम के निलंबन के निर्देश दिए।