शासन के आदेश को नजर अंदाज करना सचिव को पड़ा भारी, एसडीएम ने किया कारण बताओं नोटिस जारी
आज से तकरीबन 20 दिन पहले सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने पत्र के माध्यम से सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनपद के सीईओ को निर्देशित किया था , कि जनपद पंचायत क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था करें,टोप्पो निरीक्षण पर गुतुरमा पहुंचे तब , उन्होनें वहां गंदगी का अंबार देखा।।
the chalta news:प्राप्त जानकारी के अनुसार आज से तकरीबन 20 दिन पहले सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने पत्र के माध्यम से सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनपद के सीईओ को निर्देशित किया था , कि जनपद पंचायत क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था करें।बरसात से पहले गांव के नाली, सड़क, चौक चौराहों, स्कूलों के आस पास,ग्राम पंचायत भवन,और सरकारी भवन के अगल बगल सफाई की व्यवस्था पूर्ण कर जानकारी से अवगत करावे। बीते दिनों जब सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो निरीक्षण पर गुतुरमा पहुंचे तब , उन्होनें वहां गंदगी का अंबार देखा।इसकी जानकारी देते हुए सीतापुर एसडीएम को कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया। जिस पर सीतापुर एसडीएम ने जांच के दौरान शासन के आदेश के बाद भी लापरवाही पाई गई।
सीतापुर एसडीएम ने तत्काल गुतुरमा के ग्राम पंचायत सचिव सतीश सोनी को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया,और तीन दिन के अंदर जवाब देने का समय दिया है,अगर जवाब संतोषप्रद नही होगा तो आगे कारवाही के लिए जिले में जानकारी भेज दी जाएगी।