सीतापुर थाना परिसर में अहाता व द्वार निर्माण कार्य का भूमि पूजन, सुरक्षा और सुव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
प्रशासनिक समन्वय और जनसहयोग से नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में विधायक रामकुमार के अहम पहल

The Chalta/ थाना परिसर सीतापुर में अहाता एवं मुख्य द्वार निर्माण कार्य हेतु विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया। यह निर्माण कार्य थाना परिसर की सुरक्षा, सुव्यवस्था एवं आम नागरिकों की सुविधा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

भूमि पूजन कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, जिला मंत्री, मंडल उपाध्यक्ष, महामंत्री, युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित युवा साथी एवं कर्मठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने प्रशासनिक समन्वय और जनसहयोग के माध्यम से विकास कार्यों को गति देने के संकल्प को दोहराया। जनहित, सुरक्षा एवं बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

उपस्थित गणमान्य ने कहा विधायक जी के इस पहल से थाना परिसर की संरचनात्मक मजबूती के साथ-साथ कानून-व्यवस्था के संचालन में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ने की अपेक्षा है।



