chhattisgarhसरगुजा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया सरगुजा ओलंपिक के लोगो और शुभंकर “गजरु” का अनावरण

6 जिलों से 3.50 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन, 12 खेल विधाओं में होंगी प्रतियोगिताएं

The Chalta/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित समारोह में बस्तर ओलंपिक की तर्ज पर आयोजित होने वाले सरगुजा ओलंपिक के प्रतीक चिन्ह (लोगो) एवं शुभंकर “गजरु” का विधिवत अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सरगुजा अंचल के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन को क्षेत्र के युवाओं के लिए ऐतिहासिक बताया।

सरगुजा ओलंपिक के लिए 28 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक सरगुजा संभाग के 6 जिलों से लगभग 3.50 लाख खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, तीरंदाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, रस्साकसी सहित कुल 12 खेल विधाओं में विकासखंड, जिला एवं संभाग स्तरीय मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बड़ी संख्या में हुए पंजीयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह आंकड़ा सरगुजा अंचल के युवाओं के जोश, ऊर्जा और खेल के प्रति गहरे समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button