तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूल जाती दो नाबालिग छात्राओं को रौंदा
एक छात्रा की हालत नाज़ुक, दूसरी का हाथ टूटा — गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, चालक गिरफ्तार
The Chalta/सरगुजा | सेदम (एनएच-43)
सेदम राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। घर के सामने स्कूल जाने के लिए तैयार खड़ी कक्षा नवमी की दो छात्राओं को तेज रफ्तार ट्रेलर ने लापरवाही से टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में एक छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दूसरी छात्रा का बायां हाथ टूट गया है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल संजीवनी में जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेदम मुख्य मार्ग किनारे कमलेश्वर साहू के घर के सामने उनकी बेटी हेमा साहू स्वामी आत्मानंद स्कूल जाने के लिए खड़ी थी। उसी दौरान सेदम हाई स्कूल जा रही कक्षा नवमी की छात्रा रितिका साहू (पिता जगदीश साहू) वहां पहुंची और दोनों आपस में बातचीत कर रही थीं। तभी तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक CG 07 CT 2455 के चालक सत्यम यादव ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दोनों छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसा इतना भयावह था कि रितिका साहू करीब 20 मीटर तक ट्रेलर में फंसकर घसीटती चली गई, फिर छिटककर दूर जा गिरी। घटना के बाद चालक मौके से फरार होने लगा, लेकिन मंगारी में सतर्क ग्रामीणों ने ट्रेलर को दौड़ाकर चालक को पकड़ लिया और बतौली पुलिस के हवाले कर दिया।

चालक का बयान : झपकी बनी हादसे की वजह
आरोपी चालक सत्यम यादव ने पुलिस को बताया कि उसे झपकी आ गई थी। वह ट्रेलर को दिल्ली से रायगढ़ लेकर जा रहा था और डर के कारण भाग रहा था।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, एनएच-43 पर चक्का जाम
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घायल छात्राओं की हालत देखकर सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरकर राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर चक्का जाम कर दिया। सेदम मुख्य सड़क पर जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया।
मौके पर सीतापुर एसडीएम राम सिंह ठाकुर, एसडीओपी राजेंद्र मंडावी, तहसीलदार गोविंद सिन्हा और बतौली थाना प्रभारी विवेक सेंगर पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन के समक्ष अपनी पीड़ा और मांगें रखीं।
ब्रेकर्स की मांग पर सहमति, जाम स्थगित
ग्रामीणों ने सेदम हाई स्कूल सड़क, ईश्वर सोनी के घर के पास और बाजार डांड क्षेत्र में तत्काल स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग रखी। एसडीएम को ज्ञापन सौंपने और आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम स्थगित किया।

एसडीएम सीतापुर राम सिंह ठाकुर ने मीडिया से कहा :- एन एच में ब्रेकर नहीं बना सकते फिर भी ग्रामीणों के मांग पर परमिशन के लिए पत्र भेजेंगे अभी तत्काल में बेरिकेट्स एवं रेडियम लगाने की व्यवस्था कर रहे हैं।



