NH-43 पर खड़े ट्रक में घुसी बाइक राधापुर बैरियर के पास भीषण हादसा, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर
मौके पर पुलिस मौजूद, पूरे मामले की जांच जारी

The Chalta/सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधापुर बैरियर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग NH-43 पर बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि तीसरा युवक सुरक्षित है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक चलता गांव पारा मोहल्ला के निवासी बताये जा रहे हैं, जो बनेया चावल गोदाम में काम कर ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। सड़क पर यातायात फिलहाल सामान्य रूप से जारी है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



