chhattisgarhसरगुजासीतापुर

सीतापुर: लापरवाही पर सख्ती, समिति प्रबंधक को नोटिस • स्कूल, अस्पताल और ऑयल पाम प्लांटेशन का किया निरीक्षण: कलेक्टर अजीत वसंत

सीतापुर/अंबिकापुर )07 जनवरी 2026
कलेक्टर श्री अजीत वसंत बुधवार को विकासखण्ड सीतापुर के दौरे पर रहे। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल भी उनके साथ मौजूद रहे। दौरे के दौरान कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी शासकीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आमजनों से सीधा संवाद किया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन पर फीडबैक लिया। निरीक्षण के समय एसडीएम श्री राम सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील व एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण

कलेक्टर श्री वसंत ने एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं नायब तहसीलदार कार्यालय सीतापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों—फौती, नामांतरण, बंटवारा, आरबीसी 6-4, जाति, आय एवं निवास प्रमाणपत्र से जुड़े मामलों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अविवादित प्रकरण 45 दिनों में तथा विवादित प्रकरण 75 दिनों के भीतर निराकृत किए जाएं। साथ ही एक वर्ष से अधिक पुराने न्यायालयीन मामलों में प्रगति लाने पर जोर दिया। आम नागरिकों की सुविधा के लिए कार्यालय व्यवस्था सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए।

धान खरीदी केंद्र गेरसा में औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र गेरसा पहुंचकर टोकन व्यवस्था, धान उठाव, बारदाना उपलब्धता, रकबा समर्पण एवं डीओ प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान बोरी तौल में मानक 40 किलोग्राम के स्थान पर 35 किलोग्राम धान पाए जाने पर उन्होंने समिति प्रबंधक पर नाराजगी जताई और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ऑयल पाम प्लांटेशन का अवलोकन, किसानों को किया प्रेरित

सीतापुर प्रवास के दौरान कलेक्टर ने सोनतराई क्षेत्र के ग्राम सुर में किसानों द्वारा किए जा रहे ऑयल पाम प्लांटेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से संवाद कर ऑयल पाम खेती के लाभ बताए और योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम 5-5 किसानों को मॉडल किसान के रूप में विकसित किया जाए, ताकि वे अन्य किसानों को भी प्रेरित कर सकें। साथ ही ऑयल पाम में इंटरक्रॉपिंग, अनुदान, तकनीकी मार्गदर्शन एवं मिट्टी परीक्षण पर विशेष जोर दिया।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

कलेक्टर श्री वसंत ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सीतापुर पहुंचकर छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शयनकक्ष, किचन, शौचालय, भवन एवं परिसर का निरीक्षण कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
साथ ही छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने तथा डीएमसी को टेबल टेनिस कोर्ट हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

सीएचसी सीतापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर का औचक निरीक्षण कर ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, वार्ड, आपातकालीन कक्ष एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का अवलोकन किया।
उन्होंने एनेस्थीसिया चिकित्सक की उपलब्धता, डेंटल चेयर एवं एक्स-रे मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एनआरसी के नवीनीकरण, बच्चों के लिए खिलौनों की व्यवस्था तथा प्रसव के बाद मिलने वाली सहायता राशि समय पर देने पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर मरीजों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button