मैनपाट में अवैध धान भंडारण पर प्रशासन की सख़्त कार्रवाई, दो व्यापारियों से 188 बोरी धान जब्त
कलेक्टर सरगुजा के निर्देश और एसडीएम सीतापुर के मार्गदर्शन में राजपुर क्षेत्र में संयुक्त टीम ने की छापेमारी

The Chalta/सरगुजा जिले के मैनपाट तहसील अंतर्गत राजपुर क्षेत्र में अवैध रूप से धान के भंडारण एवं खरीदी-बिक्री के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों की दुकानों से कुल 188 बोरी धान जब्त किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर सरगुजा के निर्देश तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतापुर के मार्गदर्शन में की गई।

प्रशासनिक टीम ने ग्राम कोटछाल में व्यापारी कपिल गुप्ता की दुकान का निरीक्षण किया, जहां बिना वैध दस्तावेजों के संग्रहित 119 बोरी धान पाया गया। इसी तरह ग्राम डांगबुड़ा में व्यापारी धनुषधारी गुप्ता की दुकान की जांच के दौरान 69 बोरी धान अवैध रूप से भंडारित पाए गए, जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार राजापुर संजय सारथी, खाद्य निरीक्षक नवीन सिंह, पटवारी एवं चौकीदार की संयुक्त टीम मौजूद रही। टीम द्वारा धान के भंडारण संबंधी अभिलेखों की जांच की गई, जिसमें अनियमितताएं सामने आईं।
प्रशासन ने जब्त किए गए धान को संबंधित व्यापारियों के सुपुर्द में रख कर उनके खिलाफ मंडी अधिनियम एवं अन्य प्रासंगिक नियमों के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। राजापुर के नायब तहसीलदार संजय सारथी ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध धान खरीदी, भंडारण और परिवहन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं किसानों और आम नागरिकों ने इस कदम का स्वागत किया ।



