chhattisgarhसीतापुर
युवा कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों को सीतापुर पुलिस प्रशासन ने कर दिया नजरबंद.. चिंतन शिविर में काला झंडा दिखाने का किया था ऐलान
मुख्यमंत्री समेत छत्तीसगढ़ के सांसदों, विधायकों एवं मंत्रियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम (चिंतन शिविर) का आयोजन 7 जुलाई से 9 जुलाई तक किया गया है,काला झंडा दिखाने के ऐलान पर पुलिस ने किया नज़र बंद..

The chalta/सीतापुर /राज्य के शिमला कहे जाने वाले पर्यटन स्थल मैनपाट में भाजपा द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री समेत छत्तीसगढ़ के सांसदों, विधायकों एवं मंत्रियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम (चिंतन शिविर) का आयोजन 7 जुलाई से 9 जुलाई तक किया गया है। कुछ दिनों पूर्व युवा कांग्रेस सीतापुर विधानसभा के द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओ को काला झंडा दिखा विरोध करने का ऐलान किया था।
पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए चिंतन शिविर के उद्घाटन के कुछ वक्त पहले ही युवा कांग्रेस के प्रमुख नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें नजरबन्द कर दिया गया है। गिरफ्तार युवा कांग्रेस के मंटू गुप्ता, अंकुर दास, राहुल गुप्ता, ऋषि राज सिंह, अनमोल लकड़ा शामिल है, जिन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा अन्यत्र जगह नजरबन्द किया गया है।