पेटला सहकारी समिति के पास सामुदायिक शौचालय में ताला, किसान खुले में शौच को मजबूर
पैसे नहीं होने पर घंटों इंतज़ार, बुनियादी सुविधा के अभाव में किसानों की गरिमा हो रही आहत

The Chalta/पेटला सहकारी समिति के बगल में बने सामुदायिक शौचालय में ताला लगे होने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय बंद रहने के कारण किसानों को खुले में मूत्र व शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

किसानों का आरोप है कि जब भी अंबिकापुर जिले से रूपये आने में देरी होती है तो इंतजार करना पड़ता है यहां तक कभी तो घंटों तक बैठकर इंतजार करना पड़ता है, जबकि इस दौरान मल-मूत्र जैसी प्राकृतिक आवश्यकता होना स्वाभाविक है।

सार्वजनिक स्थान पर बुनियादी स्वच्छता सुविधा के इस अभाव से न केवल किसानों को असुविधा हो रही है, बल्कि स्वच्छता अभियान और प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। किसान मंगल सहित अन्य ने मांग की है कि शौचालय को तत्काल नियमित रूप से खोला जाए और नि:शुल्क अथवा सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि उन्हें इस अपमानजनक स्थिति से राहत मिल सके।



