chhattisgarhसरगुजासीतापुर
धान खरीदी केंद्र राजापुर-खड़गांव में अव्यवस्था, किसानों ने सुधार की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी
खसरा-रकबा अपडेट न होने से धान बिक्री में परेशानी, 17-18 दिसंबर को चक्का जाम का ऐलान

The Chalta/सीतापुर राजापुर तहसील अंतर्गत धान खरीदी केंद्र राजापुर एवं खड़गांव में किसानों के खसरा व रकबा सुधार और संसाधन अपडेट नहीं होने से धान बिक्री में गंभीर दिक्कतें आ रही हैं। किसानों का आरोप है कि सुधार के बावजूद पोर्टल पर जानकारी दर्ज नहीं की गई। समस्या के समाधान की मांग को लेकर किसानों ने 17 दिसंबर को तहसील कार्यालय राजापुर और 18 दिसंबर को चलता मेन रोड पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम की चेतावनी दी है। किसानों ने प्रशासन से शीघ्र सुधार की मांग की है।




