अभियंता संघ चुनाव 2025: अम्बिकापुर क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि, कई पदों पर मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
रायपुर में सम्पन्न प्रदेश स्तरीय चुनाव में अम्बिकापुर के अभियंताओं ने दर्ज की मजबूत उपस्थिति, क्षेत्रभर से लाइनमैन व स्टाफ ने दी बधाइयाँ

दिनांक 9 नवंबर 2025 को रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में अम्बिकापुर क्षेत्र के अभियंताओं ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

सबसे महत्वपूर्ण पद प्रांतीय अध्यक्ष के लिए दुर्ग ग्रामीण में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ इंजीनियर श्रीकांत बड़हैया को निर्वाचित किया गया।मैनपाट वितरण केंद्र में कनिष्ठ अभियंता इंजीनियर दीपक निकुंज को प्रांतीय महासचिव का दायित्व सौंपा गया।
इसके साथ ही:-
- इंजीनियर सुरजीत कुमार गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता, लुंड्रा वितरण केंद्र — प्रांतीय उपाध्यक्ष
- इंजीनियर सादाब अहमद, कनिष्ठ अभियंता, सूरजपुर प्रोजेक्ट — प्रांतीय लीगल सेक्रेटरी
- इंजीनियर संजय पटेल, कनिष्ठ अभियंता, भटगांव वितरण केंद्र — केंद्रीय संयुक्त सचिव
- इंजीनियर गणेश जायसवाल, कनिष्ठ अभियंता, सीतापुर–पेटला — केंद्रीय संयुक्त सचिव

अम्बिकापुर क्षेत्र को मिले इन प्रमुख पदों ने क्षेत्र के अभियंताओं में उत्साह बढ़ाया है। माना जा रहा है कि नई टीम के नेतृत्व में अम्बिकापुर विद्युत विभाग और अधिक सशक्त, सक्रिय और संगठित रूप में काम करेगा।
क्षेत्र के लाइनमैन और कार्यालय स्टाफ ने दी शुभकामनाएँ:- पेटला कार्यालय से बीरेंद्र सिंह, नितेश प्रधान, वीरेंद्र टोप्पो, आनंद टोप्पो और लाइनमैन राजवाड़े जी, सीतापुर कार्यालय से मेघनाथ जी, दलप्रताप सिंह, दिलीप पैंकरा, साथ ही खड़गांव के चंद्रकुमार सिदार सहित अन्य कर्मचारियों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
इन चुनाव परिणामों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हमारा संघ आगे एक मजबूत, प्रभावी और प्रेरित दिशा में आगे बढ़ रहा है।



