chhattisgarhसरगुजा
ब्रेकिंग न्यूज़: जिला अस्पताल से लापता बुजुर्ग की तलाश जारी, कहीं दिखे तो पुलिस को दें सूचना
70 वर्षीय भोजराम दो दिन से थे भर्ती, रात 2 बजे से लापता , पुलिस को दी गई सूचना

ब्रेकिंग न्यूज़ /अंबिकापुर/ सुर्यापारा जामकानी निवासी भोजराम (उम्र लगभग 70 वर्ष) बीते दो दिनों से जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में भर्ती थे। जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 2 बजे वे अस्पताल परिसर से कहीं चले गए, जिसके बाद से उनका अब तक कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने बताया कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था, लेकिन अचानक लापता होने से सभी चिंतित हैं।

इस संबंध में मणीपुर जिला चिकित्सालय चौकी प्रभारी को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।यदि किसी को भोजराम के बारे में कोई जानकारी मिले, तो कृपया निकटतम थाने या अस्पताल चौकी को सूचना दें।



