chhattisgarhसीतापुर

सूर्य उपासना और आस्था का पर्व छठ -भक्तिभाव से शुरू हुआ महापर्व, सीतापुर में सजी श्रद्धा की अनोखी छटा

नहाय-खाय से चार दिवसीय छठ पर्व का शुभारंभ, विधायक रामकुमार टोप्पो ने दी शुभकामनाएं - साई मंदिर तालाब में दीपों की जगमगाहट से गूंजा सीतापुर

सीतापुर,आस्था, श्रद्धा और शुद्धता का प्रतीक छठ पर्व पूरे भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नहाय-खाय के साथ इस चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत हुई। घर-घर में पवित्रता और आध्यात्मिकता का माहौल है। महिलाएं शुद्ध जल में स्नान कर अरवा चावल, लौकी और दाल का प्रसाद ग्रहण कर व्रत की शुरुआत की गई।

छठ पर्व के दौरान श्रद्धालु सूर्य देव और छठी मइया की पूजा-अर्चना करते हैं तथा परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। यह पर्व चार दिनों तक चलता है-पहला दिन: नहाय-खाय, दूसरा दिन: खरना (निर्जला व्रत और रात्रि प्रसाद), तीसरा दिन: संध्या अर्घ्य, चौथा दिन (28 अक्टूबर): उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा।

 विधायक रामकुमार टोप्पो का संदेश

छठ पर्व के शुभारंभ पर सीतापुर विधायक श्री रामकुमार टोप्पो ने क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा —

“छठ पर्व हमारी भारतीय संस्कृति का सबसे अनुशासित और पवित्र त्योहार है, जो सूर्योपासना के माध्यम से प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। मैं क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को इस पावन पर्व की मंगलकामनाएं देता हूँ। ईश्वर सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।”

विधायक ने लोगों से अपील की कि घाटों पर स्वच्छता बनाए रखें और पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान दें।

 साई मंदिर तालाब में भव्य आयोजन

लगातार दूसरे वर्ष सीतापुर के साई मंदिर तालाब में छठ महापर्व का भव्य आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दीपों की जगमगाहट और लोकगीतों की मधुर धुनों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं में और भी अधिक उत्साह, भक्ति और अनुशासन देखने को मिला। आयोजन समिति की उत्कृष्ट तैयारी और सुंदर सजावट ने पूरे आयोजन को आकर्षक बना दिया।अब यह स्थल सीतापुर नगर का दूसरा प्रमुख छठ पूजा स्थल बन गया है।

सीतापुर के अहरा तालाब में छठ पर्व की तस्वीर…

 विधायक की प्रार्थना

छठ आरती में सम्मिलित होकर विधायक रामकुमार टोप्पो ने छठी मइया से प्रार्थना की —

“हे छठी मइया,
मेरे सीतापुर के सभी दुःख हर लो,
हमारा सीतापुर दिन-रात चौगुना विकास करे,
और जनता की सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो।”

उन्होंने कहा, “सूर्य देव सबके जीवन में उजाला और समृद्धि भरें।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button